scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

पोषण माह के अंतर्गत चिल्कापुर सेक्टर में प्रदर्शनी लगाकर दिया जागरूकता का संदेश

Scn News India

यू

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

भैंसदेही:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह के अंतर्गत भैंसदेही परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता सेलू के निर्देशन एवं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रश्मि वर्मा के मार्गदर्शन में चिल्कापुर सेक्टर के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित कर सुपोषण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसमें पोषण आहार व सुपोषण का उपयोग कर माताओं व बच्चो को स्वस्थ रखने, मोटे अनाज का उपयोग करने ,पोषण स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रीत करने पर बल दिया गया। हरी फल सब्जियों का उपयोग करने तथा कम वसा वाले पदार्थों का उपयोग करने तथा जंग फूड से बचने का संदेश दिया गया। सीडीपीओ श्रीमती सुनीता सेलू ने पोषण माह के अंतर्गत सम्पूर्ण गतिविधियों तथा सुपोषण से होने वाले फायदो के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कुपोषण को जड़ से मिटाने तथा सुपोषण को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चो को अच्छी शिक्षा की ओर प्रेरित करने पर बल दिया ।

कार्यक्रम में महिलाओं को पर्यावरण की सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता सेलू, सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती रश्मि वर्मा,ब्लाक समन्वयक श्रीमती मीना लिल्लोहरे, सीएचओ सुश्री साक्षी मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती सुनीता चढोकार,श्रीमती मंदा पवार,श्रीमती इंदू ठाकरें,श्रीमती संतोषी बोडखे सहित चिल्कापुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।