scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सूरगांव में हुई जघन्य हत्या का खुलासा – आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

*थाना बैतूल बाजार पुलिस ने किया सूरगांव में हुई जघन्य हत्या का खुलासा – आरोपी गिरफ्तार*

थाना बैतूल बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरगांव में खेत पर घास काटने गए व्यक्ति की हत्या कर फरार हुए आरोपी को थाना बैतूल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*घटना का विवरण*

दिनांक 17/09/2025 को फरियादी हेमराज आलोने निवासी सूरगांव ने थाना बैतूल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता देवराव आलोने सुबह करीब 6:30 बजे खेत में घास काटने गए थे। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे मय पुलिस स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें मिलने से प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होने पर घटनास्थल का सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा स्वयं घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की गई एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बैतूल बाजार को निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी बैतूल बाजार द्वारा हत्या के प्रकरण का
मामला पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 444/25 धारा 103(1) बीएनएस में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

*जांच एवं खुलासा*

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी , थाना प्रभारी बैतूल बाजार निरीक्षक अंजना धुर्वे के साथ डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया।

गहन विवेचना एवं लगातार पूछताछ के दौरान *संदेही कचरू उर्फ कचरया पिता मधू बेनाइत निवासी सूरगांव* से सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि मृतक देवराव से उसने 350 रुपए उधार दिए थे, रुपये मांगने पर मृतक द्वारा इंकार करने व गाली-गलौज करने पर दोनों में विवाद हो गया। झूमाझटकी के दौरान आरोपी ने मौके पर रखे हसिए से मृतक के सिर पर वार किया तथा पैरों से छाती पर प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी ने प्रयुक्त हथियार हसिया एवं अपने कपड़े नदी किनारे कुएं के पास फेंक दिए थे।

आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त हसिया व कपड़े बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।