scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कालीमाई के जंगल में लाश मिलने से सनसनी , पुलिस मौके पर ,मृतक बिज्जू देशमुख

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी थाना क्षेत्र  कालीमाई के जंगल में लाश मिलने से  सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान बिज्जू देशमुख 52 वर्ष पिता शंकर देशमुख क्लब कालोनी शोभापुर के रूप में हुई है। मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा। प्राप्त जानकारिनुसार मृतक सुबह घर से निकला था। बताया जा रहा है की बिज्जू अक्सर कालीमाई पर बैठा दिखाई देता  था। जंगल में शव् का मिलना संदेहास्पद है। वही शव काला पड़ चुका था। जो जांच का विषय है। 

इनका कहना है 

जंगल में  52 वर्षीय बिज्जू देशमुख पिता शंकर देशमुख क्लब कालोनी शोभापुर का शव मिला है । मौत का कारण अज्ञात है। विवेचना जारी है। 

अरविन्द कुमरे 

थाना प्रभारी सारनी 

GTM Kit Event Inspector: