खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई
—
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं नमूने लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री शैलेंद्र बड़ोनिया( डिप्टी कलेक्टर) के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई।
आज दिनांक 27.09.2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल द्वारा तहसील घोड़ाडोंगरी स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल द्वारा बागडोना से राई, सौंफ, जीरा, कलौंजी, राई दाल, अजवाइन, खड़ा धनिया, सौंठ, मेथी दाना , के 24 24 नमूने लिए गए। रानीपुर रोड बैतूल से खाद्य पदार्थ साबूदाना गुड मैक्रोनी पास्ता व पेनी पास्ता नमूने लिए गए। लिए गए कुल 28 सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। एक्सपायरी सामान को दुकान में अलग कार्टून में बंद करके रखने के निर्देश दिए गए। खाद्य कारोबार कर्ताओं को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने की हिदायत दी । आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए करवाई सतत जारी रहेगी।