scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मंदसौर में बेसबॉल प्रतियोगिता में जौहर दिखाएगी बैतूल आदिवासी अंचल की छात्राएं

Scn News India

नीता वराठे 

32 वे राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंदसौर में 15 और 16 सितंबर को किया जा रहा है। आज बेसबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। और जो बच्चे खेल के साथ पढ़ाई को बैलेंस लेकर चलते हैं वह जीवन में उच्च शिखर को हासिल करते हैं। इसी तारतम्य में बैतूल से अंदर 17 बेसबॉल गर्ल्स की टीम मंदसौर के लिए रवाना हुई।

बेसबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री योगी खंडेलवाल जी ने छात्राओं को टी शर्त वितरित कर और मेडल जीतकर आने के लिए आने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ,फेडरेशन सचिव श्री कैलाश वराठे ,फेडरेशन संरक्षक तपन खंडेलवाल,एवं फेडरेशन के सदस्य पीयूष भावसार ,आदित्य भार्गव ,चेतन खडसे ,नीलम , नीतू खडसे , पालकगण एवं छात्राएं आदि उपस्थित रही

GTM Kit Event Inspector: