scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मंदसौर में बेसबॉल प्रतियोगिता में जौहर दिखाएगी बैतूल आदिवासी अंचल की छात्राएं

Scn News India

yoli

नीता वराठे 

32 वे राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंदसौर में 15 और 16 सितंबर को किया जा रहा है। आज बेसबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। और जो बच्चे खेल के साथ पढ़ाई को बैलेंस लेकर चलते हैं वह जीवन में उच्च शिखर को हासिल करते हैं। इसी तारतम्य में बैतूल से अंदर 17 बेसबॉल गर्ल्स की टीम मंदसौर के लिए रवाना हुई।

WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.23 80a9d236

बेसबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री योगी खंडेलवाल जी ने छात्राओं को टी शर्त वितरित कर और मेडल जीतकर आने के लिए आने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ,फेडरेशन सचिव श्री कैलाश वराठे ,फेडरेशन संरक्षक तपन खंडेलवाल,एवं फेडरेशन के सदस्य पीयूष भावसार ,आदित्य भार्गव ,चेतन खडसे ,नीलम , नीतू खडसे , पालकगण एवं छात्राएं आदि उपस्थित रही

WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.25 060d3b12 WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.23 cace16f1 WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.24 82685ef0 WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.24 d89a4bbc WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.24 da859b3d WhatsApp Image 2024 09 15 at 13.22.25 d9580b4e