जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप के कलाकारों सबसे मनमोहक धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुतियां
भारती भूमरकर
सारनी नवरात्रि उत्सव के उपरांत हुआ 4 अक्टूबर को जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप के कलाकारों सबसे मनमोहक धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुतियां स्टेडियम खचाखच भरा हुआ
सारनी/ नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर पानी गिरने से स्थगित हुए कार्यक्रम को दशहरे के बाद कराए गए जिसमें सारनी रामरख्यानी स्टेडियम में जगन्नाथ एसएनडी डांस ग्रुप के लभभग 100 कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम 4 अक्टुबर एक से बढ़कर एक धमाकेदार रंगारंग नृत्यों की प्रस्तुतियां दी
। जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारणी रंजीत डोंगरे डायरेक्टर संयोजक संचालक ने बताया कि नवरात्रि सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी द्वारा आयोजित कार्यकमों में भाग लेने हेतु ग्रुप के स्थानीय बच्चों महिलाओं युवाओं कलाकार लगातार 2 माह से प्रैक्टिस करते है नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देते है इस वर्ष भी जो कार्यक्रम पानी गिरने के कारण आगे बढ़ा दिया गया था वह कार्यक्रम दशहरे के3 दूसरे से आयोजक समिति ने प्रारंभ कराया जो 4 अक्टुबर को जगन्नाथ एसएनडी डांस एंड कल्चर ग्रुप सारनी द्वारा बाल कलाकारों से लेकर महिलाए पुरुष युवा सभी प्रकार के कलाकारों का भव्य डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गणेश वंदना , मारा ठुमका तो बदल गई चाल मितवा , बोले चूड़ियां बोले कंगना, बुमेरो बुमरो श्याम रंग, छाबा सॉन्ग , कत्थक क्लासिकल डांस ओड़िया , राजस्थानी , पंजाबी साउथ इंडियन, कोरियन सॉन्ग , गरबा नृत्य ,कोई मिल गया , हॉरर सॉन्ग डांस जंगल में शेर भागों में मोर , चंदा सितारे बिंदिया तुम्हारी , शिव तांडव , मराठी नृत्य गुजराती नृत्य उड़िया नृत्य आदिवासी नृत्य एक से एक सुंदर गीतों पर कलाकारों ने धूम मचाई जिसमें कोरियोग्राफर मिस भारती सिंदूर , हितेन सिंदूर मनोज सिंदूर सावन सिंदूर गौरव सिंदूर अर्जुन सिंदूर सिखा सिंदूर दीप्ति रूपाली सातनकर शीतल रुझल कुनिका गीत रुद्र चाहत डोली सरिता शास्त्री दिव्यांश आदि अन्य नन्हे बच्चों से लेकर युवा वो महिला कलाकारों ने इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों की भारी भीड़ को अपने एक से बढ़कर एक नृत्यों गीतों पर देर रात तक दर्शकों को रुकने हेतु मंत्रमुग्ध करते हुए मजबूर कर दिया ।
जगन्नाथ एस एन डी डांस एंड कल्चर ग्रुप कार्यक्रम के जो पिछले कि पिछले 21 वर्षों से डांस प्रोग्राम ओर लगभग 35 वर्ष आर्केस्ट्रा गीत संगीत संस्कृत क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जिसकी लोगों ने स्थानीय आयोजको समिति ने स्थानीय दर्शकों ने खूब सराहनीय कर रहे है और सबसे धमाकेदार और सबसे बेस्ट कार्यक्रम जिसमें हजारों की तादात में लोग भीड़ दर्शक स्टेडियम खचाखच भरा हुआ इस नवरात्रि का सबसे सफलतम कार्यक्रम माना गया है
04 अक्टुबर को आयोजित हुए इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता वी. कैथवार, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, नरेश पंनवार, पीयूष गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
।