scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

स्वदेशी के संकल्प से भारत बनेगा आत्मनिर्भर – मोहन नागर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

स्वदेशी के संकल्प से भारत बनेगा आत्मनिर्भर – मोहन नागर
हम देश के उत्पाद पर भरोसा जताएं – डॉ पंडाग्रे
विधानसभा सम्मेलन में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने लिया स्वदेशी का संकल्प

बैतूल। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आमला में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए म.प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन नागर ने कहा कि स्वदेशी के संकल्प से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा और दुनिया के सामने एक स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप मे खड़ा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री अपने हर कार्यक्रम में और हर भाषण में स्वदेशी का पाठ पढ़ा रहे हैं तो देश के नागरिकों का भी कर्तव्य है कि हम स्वदेशी को लेकर गम्भीर हों। हम अपने भोजन भजन एवं वेश भूषा में भी स्वदेशी को अपनाएं।

सम्मेलन का शुभारंभ श्री नागर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खण्डेलवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन कर किया। विधानसभा सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ पंडाग्रे ने कहा कि जब देश गुलाम था तब स्वदेशी के मंत्र के माध्यम से ही स्वाधीनता का बिगुल फूंका गया था। आज एक बार फिर से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वदेशी का आह्वान किया है। आज हम अपने देश के उत्पादों पर भरोसा कर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होनी चाहिये। वरिष्ठ नेता मुकेश खण्डेलवाल ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत रक्षा, अंतरिक्ष, टेक्नोलॉजी एवं एनर्जी के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि हमे आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से विकसित भारत की नींव तैयार करनी है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि रक्षा सौदों में दलाली खाने वाली एवं चीन की गुलामी करने वाली कांग्रेस कभी नही चाहती कि भारत आत्मनिर्भर बने इसलिए इस अभियान को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है। जिला कोषाध्यक्ष दीपू सलूजा ने कार्यकर्ताओं को जीएसटी रिफॉर्म की जानकारी दी। मंच पर सारनी नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, जनपद अध्यक्ष गणेश यादव, आमला मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, महामन्त्री प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले, गोपेन्द्र सिंह सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर ने किया। फोटो – 1, 2, 3, 4