scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत कर रहा कार्य – जगदीश सिंह चंदेल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत कर रहा कार्य – जगदीश सिंह चंदेल
  • पत्रकारों के हित में लगातार संगठन कर रहा कार्य

भोपाल। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत हिंदुस्तान के 28 राज्यों के अलावा विदेशों में भी अपनी व्याख्याता और पहचान बनाने का कार्य कर रहा है यह बात राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल,राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी ने अनौपचारिकता के तौर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि भारत के राज्यों के अलावा नावे,लंदन न्यूयॉर्क,जर्मनी,केन्या, अमेरिका,ब्रिटेन,फ्रांस, अफ्रीका,जापान,दुबई,कुवैत, बैंकॉक,ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्रतिनिधि हमारे संगठन से जुड़कर पत्रकारिता के स्तर को कैसे बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा जा सकता है इस बात को राष्ट्रीय पत्रकार संघ ग्रुप में शेयर करने का कार्य करते हैं। जगदीश सिंह चंदेल ने बताएं कि संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय सीमाओं से परे,जहाँ एक से ज़्यादा देशों के बीच राजनीतिक,आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध और अन्योन्यक्रियाएँ होती हैं। यह किसी भी ऐसी गतिविधि को संदर्भित करता है जो अंतरराष्ट्रीय संगठनों, देशों और अन्य संस्थाओं को शामिल करती है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे संगठन से देश-विदेश के लोग जुड़कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता के मापदंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का कार्य कर रहे हैं और इस कार्य में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत नित्य नए आयाम स्थापित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों से संवाद करके संगठन में नवाचार सम्मेलन संवाद कार्यक्रम सहित कई अन्य चीजों को शामिल करके और बेहतर करने का कार्य करेंगे।