scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

23 अक्टूबर को भाईदूज पर ऐच्छिक अवकाश

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्य प्रदेश सरकार ने 23 अक्टूबर को भाईदूज पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है. MP सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 27 अक्टूबर को छठ पूजा और 28 अक्टूबर को भगवान सहस्‍ त्रबाहु जयन्‍ती पर भी ऐच्छिक अवकाश रहेगा. बता दें कि एमपी सरकार ने कैलेंडर में साल 2025 में कुल 22 सार्वजनिक छुट्टियां और 68 ऐच्छिक छुट्टियों को शामिल किया है ।

वर्ष 2025 की आगामी छुट्टियां

भाई दूज (दीपावली) 23 अक्टूबर गुरुवार, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर मंगलवार, नामदेव जयंती 01 नवम्बर शनिवार, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर मंगलवार, दत्तात्रैय जयंती 04 दिसंबर गुरुवार, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।