ब्यूरो रिपोर्ट मध्य प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन से संबंध भारतीय टारगेट बॉल एसोसिएशन एशियाई टारगेट बॉल फेडरेशन एवं इंटरनेशनल टारगेट वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा प्रायोजित नेशनल टारगेट बाल चैंपियन 2025 का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम मैं संपन्न हुआ। इसमें देश के 10 राज्यों से आए प्रतिभाओं के बीच रोमांचक मुकाबले हुए , जिसमें हेमा हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल के छात्र अयान रिजवी ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन किया । बता दे की अयान रिजवी सारणी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई शमीम रिजवी के सुपुत्र हैं ।