23 अक्टूबर को भाईदूज पर ऐच्छिक अवकाश
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश सरकार ने 23 अक्टूबर को भाईदूज पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया है. MP सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 27 अक्टूबर को छठ पूजा और 28 अक्टूबर को भगवान सहस् त्रबाहु जयन्ती पर भी ऐच्छिक अवकाश रहेगा. बता दें कि एमपी सरकार ने कैलेंडर में साल 2025 में कुल 22 सार्वजनिक छुट्टियां और 68 ऐच्छिक छुट्टियों को शामिल किया है ।
वर्ष 2025 की आगामी छुट्टियां
भाई दूज (दीपावली) 23 अक्टूबर गुरुवार, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर मंगलवार, नामदेव जयंती 01 नवम्बर शनिवार, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर मंगलवार, दत्तात्रैय जयंती 04 दिसंबर गुरुवार, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।