लोक आस्था और सूर्योपासना के पावन पर्व छठ पर भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शिरकत की

ब्यूरो रिपोर्ट
लोक आस्था और सूर्योपासना के पावन पर्व छठ के अवसर पर भोपाल के खटलापुरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शिरकत की इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सहभागी होकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

छठ पर्व केवल एक पूजा अनुष्ठान ही नहीं बल्कि आस्था, विश्वास और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रबल प्रतीक भी है।
भगवान भास्कर और छठी मइया से प्रार्थना करता हूँ कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली सदा बनी रहे।
