पंचायत सचिव की सेवा समाप्त

ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने भीमपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांसिदा के सचिव श्री सुनील पांसे के विरुद्ध निरंतर कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायतें प्राप्त होने पर सेवा समाप्त किए जाने की कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांसिदा के सचिव श्री सुनील पांसे के विरूद्व निरंतर कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। शिकायतों की जांच के बाद यह पाया गया कि सचिव श्री पांसे द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना, निर्माण कार्यों से संबंधित नस्तियां एवं अभिलेखों का संधारण न करना, जनपद पंचायत स्तर से जारी कारण बताओ सूचना पत्रों का जवाब प्रस्तुत न करना, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतोषजनक निराकरण न करना तथा समग्र ई-केवाईसी और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों में लापरवाही करना जैसे आरोप सत्य पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि श्री सुनील पांसे का आचरण शासकीय कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल श्री अक्षत जैन ने म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2011 के नियम 7(3)(क) के तहत श्री सुनील पांसे, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बांसिदा, जनपद पंचायत भीमपुर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।