“मुन्नी भैया” की 18वीं पुण्यतिथि पर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिले के युगपुरुष और भाजपा से लोकप्रिय सांसद रहे पूज्य श्रद्धेय बाबूजी श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी “मुन्नी भैय्या” की 18वीं पुण्यतिथि पर आज जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बाबूजी श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी के सुपुत्र बैतूल विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने आदरणीय बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

उन्होंने कहा कि बाबूजी जी की जनसेवा के उनके संकल्प और नैतिक जीवन के लिए शिक्षाएँ सेवापथ पर सदैव मेरा मार्ग प्रशस्त करती हैं।
इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी, भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान जी, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख जी, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवार, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक श्री शिव प्रसाद राठौर, श्री अलकेश आर्य, श्री मंगल सिंह धुर्वे , जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी- कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।