scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगाना अनिवार्य

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 2019 से पहले के चाहे व शासकीय हो या निजी, सभी वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। सभी अधिकारी इसका प्रचार-प्रसार कर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाए एवं इस बाबत परिवहन अधिकारी को कार्य पूर्ति का प्रमाण पत्र सौंपे।
लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर कलेक्टर सख्त
कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी अनिवार्यत: यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में किसी भी अधिकारी, कर्मचारियों के पेंशन के प्रकरण लंबित न रहे। लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित करें। रिटायर्ड अधिकारी, कर्मचारियों को पेंशन के लिए परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह सभी विभाग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कर्मचारी को 1 तारीख को वेतन अनिवार्यत: प्राप्त हो जाए। इसके अलावा सामाजिक न्याय विभाग की 18 हजार पेंशन धारियों का ई केवायसी का कार्य शत प्रतिशत 15 दिन में पूर्ण करवाए जाने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: