scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कालीमाई व्यापारी संघ द्वारा वार्षिक सदस्यता शुल्क अभियान 20 जनवरी तक चलेगा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिसमें कालीमाई व्यापारि संघ अध्यक्ष रमेश हरोडे, सचिव देवेंद्र सोनी द्वारा सभी व्यापारियों की शक्ति नगर गायत्री मंदिर प्रज्ञा पीठ में बैठक बुलवाकर निर्णय लिया गया कि हर वर्ष अनुसार जो सदस्यता शुल्क रखी गई थी इस वर्ष भी यथावत उतनी ही सदस्यता शुल्क ली जाएगी। जिसमें निर्णय लिया गया कि स्थाई दुकानदारों की ही सदस्यता शुल्क काटी जाएगी। सदस्यता शुल्क₹150 (एक सौ पचास) रुपए रखा गया है जो दिनांक 07/01/2025 दिन मंगलवार से प्रारंभ किया गया है जो 20/01/2025 दिन सोमवार तक सदस्यता शुल्क काटी जाएगी। व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री रमेश हरोडे, सचिव देवेंद्र सोनी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि अपनी अपनी सदस्यता शुल्क कटवा कर सदस्यता ग्रहण की जाए।