scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

विधिक सेवा सप्ताह का समापन बाइक रैली के साथ, न्यायालय परिसर में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न

Scn News India

भारती भूमरकर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा वर्ष 2025 के न्यायोत्सव—विधिक सेवा सप्ताह—का समापन शुक्रवार को एक जागरूकता बाइक रैली के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

बाइक रैली को न्यायालय परिसर से ही मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता गण, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जनआंदोलन कार्यकर्ता, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काऊट व गाइड के छात्र तथा विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली अँधेरी पुलिया, मेकेनिकल चौराहा, कॉलेज रोड, गणेश चौक होते हुए कोतवाली थाना और लल्ली चौक होकर पुनः न्यायालय परिसर पहुँची।

विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों—सी.एम.राइज स्कूल हाट बाजार बैतूल एवं श्री शंकर मंदिर स्कूल हमलापुर—में निबंध, चित्रकला, वाद–विवाद प्रतियोगिताएँ तथा नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक करना था।

समापन अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि विधिक सेवा सप्ताह आम जनता तक न्यायिक सेवाओं को पहुँचाने का सेतु है। उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं नागरिकों में कानूनी जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शशि बिवलार ने किया।