जल आवर्धन योजना की 4000 रु की राशि माफ़ कराने आदमी पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

भारती भूमरकर
सारनी। आम आदमी पार्टी का मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान का तृतीय जन संवाद कार्यक्रम जल आवर्धन योजना की 4000 रु की राशि माफ़ कराए जाने को लेकर वार्ड नंबर 24 में हस्ताक्षर अभियान के तहत हुआ संपन्न।
आम आदमी पार्टी सारनी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भूमरकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर जी के दिशा निर्देश अनुसार जनता की क्षेत्रीय समस्याओं पर जन संवाद कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करने समस्याओं का समाधान करवाने की सभी 50 से ज्यादा कोर कमिटी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई हैं जिसमें जनहित के विषयों को पहली प्राथमिकता दी जानी है ।
राष्ट्रीय नेतृत्व अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार ये कार्य सभी प्रदेश स्तरीय कोर कमिटी सदस्यों को करना है इस दौरान बैतूल जिले के सारनी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के कोर कमिटी सदस्य अजय सोनी जी द्वारा भी पूरे जिलें में जन संवाद जन सभाओं और आंदोलन उनके द्वारा किए जाने है जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर उनके द्वारा सारनी क्षेत्र में जनता से जुड़े गंभीर विषय जल आवर्धन योजना,विद्युत कटौती,बेरोजगारी,पलायन,शासकीय योजनाओं से वंचित परिवारों के लिए चुने हुए जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता उदासीनता और जनता के हित में विरोध प्रदर्शन सड़क पर उतरकर किया जाएगा जिसकी शुरुआत जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन राशि की 4000 रु राशि को माफ़ कराए जाने को लेकर रविवार 14 नवंबर को शाम 4 बजे से वार्ड क्रमांक 24 में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पाथाखेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम अजय सोनी द्वारा शुरू किया जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों एवं जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन 4000 रु की राशि स्पष्ट रूप से माफ कराए जाने पर जन संवाद कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा है और इस जनहित से जुड़े विषय में हस्ताक्षर अभियान में जनता से ज्यादा से ज्यादा वार्डवासी की अभियान में शामिल होने की अपील की है ।
उन्होंने अपने संवाद में बताया कि समस्याओं का एक बड़ा पहाड़ जनता के सामने खड़ा है जैसे विद्युत कटौती से होने वाली व्यापारियों एवं आमजनों को होने वाली समस्याएं,बढ़ती बेरोजगारी,बढ़ता पलायन,बढ़ती महंगाई,आम नागरिक पर बढ़ता कर्ज उन्होंने डबल त्रिपल इंजन की बीजेपी सरकार के जन प्रतिनिधियों को अपने जन संवाद कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया इस जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन की 4000 रु राशि को माफ कराए जाने पर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए ये जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन की राशि को माफ़ कराए जाने को लेकर अजय सोनी के नेतृत्व एवं स्थानीय आप नेताओं द्वारा अभियान हर वार्ड में किया जाएगा आम आदमी पार्टी द्वारा ये जन सभाएं अब लगातार जारी रहेगी जब तक ये राशि का प्रस्ताव वापस नहीं ले लिया जाता ये स्पष्ट रूप से कहा गया।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जावलकर,रमेश भूमरकर,अजय सरनकर,सिराज खान,अनिल पवार,हीराबाई देशमुख,मुमताज खान,संजय खातरकर,दीपक प्रजापति,प्रकाश वाईकर एवं कई नेताओं ने अपने वक्तव्य में क्षेत्रीय मुद्दों पर एवं जन प्रतिनिधियों के क्षेत्र के ज्वलंत विषयों पर उदासीन व्यवहार पर अपने विचार व्यक्त किए।