दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की भर्ती न करने तथा शीघ्र पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी भेजने के निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट
उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल द्वारा समस्त आयुक्त,नगर पालिक निगम एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/ नगर परिषद को पुनः पत्र लिख दैनिक वेतन पर किसी भी प्रकार की नियुक्ति न करने तथा 28.03.2000 के पश्चात नगरीय निकायों में नियुक्त किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विवरण निर्धारितप्रारूप में भेजने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है की 28.03.2000 के पश्चात • नगरीय निकायों में नियुक्त किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विवरण निर्धारितप्रारूप में विभाग को दिनांक 25.10.2025 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त जानकारी आज पर्यंत तक अप्राप्त है, जो उचित नहीं है।
वांछित जानकारी दिनांक 21.11.2025 तक (एक सप्ताह) के अंदर विभाग को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित समयावधि में जानकारी प्राप्त नहीं होने पर आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किये गए है ।
