scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

निष्क्रिय खातों की राशि वापस करना हुआ आसान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

निष्क्रिय खातों की राशि वापस करना हुआ आसान,

बैतूल में ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ शिविर बना सहारा
 
बैतूल। भारतीय रिजर्व बैंक और एसएलबीसी के निर्देश पर लीड बैंक बैतूल द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार के तहत 21 नवंबर 2025 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोठी बाजार शाखा में जिला-स्तरीय आउटरीच एवं दावा सुविधा शिविर का सफल आयोजन किया गया। अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस तीन माह के कार्यक्रम में उन खाताधारकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है जिनके बैंक खाते 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय थे।
शिविर में उपस्थित भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ सौम्य चटर्जी, एलडीएम आशुतोष कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक की जीएम श्रीमति नीता निगम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कोठी बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक राजीव रंजन झा तथा सभी बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और शाखा प्रबंधकों ने मिलकर दावों का मौके पर निपटारा किया। दस्तावेज़ सत्यापन के उपरांत निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय किया गया और वर्षों से रुकी पड़ी राशि ग्राहकों को वापस दिलाई गई, जिससे कई लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।


अधिकारियों ने बैंकिंग पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों और वित्तीय सशक्तिकरण पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि अधिकतम खाताधारक अपनी निष्क्रिय राशि वापस प्राप्त कर सकें। शिविर की सफलता ने नागरिकों का बैंकिंग प्रणाली पर विश्वास और मजबूत किया तथा वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।