scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन राशि माफ कराने की आम आदमी पार्टी की चौथी सभा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के जन संवाद कार्यक्रम जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन राशि माफ की चौथी सभा शुक्रवार को शिवाजी वार्ड में हुई सम्पन्न।

आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के तहत सारनी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार जन संवाद कार्यक्रम कर वार्ड की जनता की मूलभूत सुविधा पानी के नल कनेक्शन राशि के 4000 रु राशि को माफ कराए जाने को लेकर लगातार वार्डो में हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं सभी नागरिक इस राशि के विरोध में और आम आदमी पार्टी के वार्ड स्तर पर किए जाने वाले आयोजनों में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करा रहें है ये हस्ताक्षर अभियान लगातार समस्त 36 वार्डो के चौक चौराहों में आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के कोर कमेटी सदस्य अजय सोनी लगातार अपने जन संवाद कार्यक्रम में ये उनकी चौथी जन सभा थी पहली न्यू शॉपिंग सेंटर सारनी,दूसरी वार्ड 15 अंबेडकर नगर,तीसरी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 24,चौथी सभा वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर में उनके द्वारा वार्डवासियों को संबोधित किया गया लगातार बढ़ रही हैं इन जन सभाओं में महिलाएं,पुरुष,बच्चे बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में शामिल होकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहें हैं।

अजय सोनी ने स्पष्ट रूप से जन संवाद में कहां हैं कि अगर बीजेपी शासित नगर पालिका अगर इस मूलभूत सुविधा वाले मनमर्जी वाले जन विरोधी प्रस्ताव को वापस नहीं लेती हैं तो वे समस्त वार्डो में जन संवाद करने के उपरांत अनशन करने पर क्षेत्र के वार्डवासियों के मूलभूत हितों को देखते हुए बाध्य होंगे उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के रमेश भूमरकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं ये निरंतर जारी रहेगी उन्हें रोकने और कार्यक्रम को विफल बनाने के शाम दाम दंड भेद शुरू हो चुके हैं लेकिन वो जनहित और संगठन के प्रति अपना ये कारवां जारी रखेंगे इस दौरान पार्टी के नेता मनोहर पचौरिया,सिराज खान,अजय सरनकर,हीराबाई देशमुख,प्रकाश वाईकर,संजय खातरकर,अनिल पवार,थब्बीराम डोंगरे,संतोष चौकीकर,विजय रघुवंशी एवं कई अन्य कार्यकर्ता इस जन संवाद कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहें।