निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिंक के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम जांचे

ब्यूरो रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिंक के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं
–
निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित
–
कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम 2025 के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम मिलान करने के लिये मतदाताओं की सुविधा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लिंक दी गई है, जो कि https://ceoelection.mp.gov.in/VL2003-aspÛ है, जिसकी सहायता से मतदाता 2003 की सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके साथ ही देश के सभी राज्यों के अंतिम एसआईआर की मतदाता सूची दर्ज की गई है, जिसकी लिंक https://voters.eci.gov.in/searchInSIR/S2UA4DPDF-JK4QWODSE है। मतदाता उपरोक्त लिंक के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा दिये जा रहे गणना पत्रक को आवश्यक रूप से सभी मतदाताओं को भरना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रोत्रिय ने कहा जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम 2025 चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित एवं एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज या तो स्वयं का या अपने दादा दादी/ माता पिता के नामों का मिलान कराना अनिवार्य है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री शेफाली तिवारी, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।