नगर पालिका के खिलाफ चौथे दिन महिलाओं ने संभाला मोर्चा

योगेश अतुलकर
- नगर पालिका के खिलाफ चौथे दिन महिलाओं ने संभाला मोर्चा
- जल आवर्धन के खिलाफ जनांदोलनकारियों ने सीएमओ को सौंपा मांग पत्र
सारणी – जल आवर्धन योजना के तहत आम जनता से वसूली किए जाने के विरोध में अब वार्ड की महिलाओं ने आंदोलन का मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को क्रमिकभुख हड़ताल पर दिव्यांग नीतू कहर,समसुल निशा, उषा शेषकर, सुमित्रा नागले ने चौथे दिन का क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत 12:00 बजे से की जिनके समर्थन में करीब विभिन्न वार्डों से 300 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि हम यह लड़ाई अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं ।
नगर पालिका प्रशासन को हम चेतावनी देना चाहते हैं कि, वह अति शीघ्र कुंभकरण की निद्रा से जागे और क्षेत्र की जनता की सुविधा ले ,नहीं तो परिणाम इससे भी ज्यादा उग्र होगा। नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम को ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह ,पंचू खान एवं आंदोलन के आंदोलन के समन्वय समिति के सदस्य पार्षद महेंद्र भारती पार्षद, किरण झारबडे, प्रदीप नागले, चंद्र सोनकर, अनीता बेलवंशी ने ज्ञापन सौंप कर मांग की जब क्षेत्र के वार्डों में लोगों के घरों में मीटर ही नहीं लगे है, और नगर पालिका 150 रुपए एकमुश्त महीने का जलकर वसूल रही है, तो ₹1700 मीटर चार्ज कम होना चाहिए, साथ ही धरोहर राशि₹1000 भी माफ होना चाहिए, क्योंकि गरीब और बेरोजगार परिवार इस महंगाई में अपना जीवन बसर कर रहे हैं, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है प्रत्येक घरों में नल में पीतल की टोटी जो लगभग 450 रुपए की है किसी के घर में नहीं लगाई गई ,उसका भी पैसा कम होना चाहिए, साथ ही आवेदन नल कनेक्शन के नहीं लिए गए और ना ही किसी ने दिया फिर₹200 आवेदन शुल्क क्यों लिया जा रहा है इस तरह₹4000 में से 3350 माफ किया जा सकता है और बची हुई ,650 रुपए की राशि 6 किस्तों में ली जाए ,इस तरह की मांग मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंप कर तत्काल नैतिकता के आधार पर विचार विमर्श हेतु दिया गया, और वहीं सीएमओ नगर पालिका घोषणा कर दे तो तो शहर की आम जनता अपने इस जन आंदोलन को तुरंत समाप्त कर देगी।इस अवसर पर वर्षा पवार, संगीता डहरिया,माया वर्मा,इशरत बी, मोहम्मद ताहीर अंसारी,उपरीत बाबू,सनोज देहमुख, राहुल जायसवाल, रामाश्रय वर्मा, मुश्ताक कादरी, राहुल पाटिल, तरुणपाल, नितिन राजपूत, सतीश बामने, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।