scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

सीबीआई पुलिस बता दो युवको ने बुजुर्ग से अंगूठी और चैन लेकर हुए फरार

Scn News India

 भारती भूमरकार 

विद्युत नगरी सारणी  में एक बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं नगर कि स्टेट बैंक कॉलोनी में रहने वाले प्रयागराव धोटे से शिव मंदिर के पास दो युवकों ने अंगूठी और चैन लेकर फरार हो गए।  पीड़ित प्रयागराज धोटे ने बताया कि दोपहर के समय में शॉपिंग सेंटर में खड़े थे । इस बीच दो युवक उनके पास आये जो सिविल ड्रेस में थे । अपने आप को सीबीआई पुलिस अफसर बताते हुए कहने लगे की शहर में चोरी बढ़ गई हैं। अंगूठी चैन जैसे सोने के समान पहन कर नहीं घूमना चाहिए।

इसके बाद मैं मेरे दोस्त के साथ बाइक पर निकल गया। इन दोनों युवकों ने दोबारा शिव मंदिर के पास मुझे रोका और कहने लगे आप समझ नहीं रहे हैं। इसी बीच उनका एक और साथी यहां पहुंच गया और उसने अपने हाथ की अंगूठी और चैन निकालकर दोनों युवकों को दे दीं। यह युवक उनका साथी होगा इस बात से मैं अनजान था।

दोनों युवकों के कहने पर मैंने भी रुमाल में अंगूठी और चेन रख दिया। रुमाल की पोटली बनाकर मुझे जेब में रखने को कहा तो मैं जेब में रख लिया वहां से दोनों लड़के चले गए इसके बाद मैंने कुछ दूर जाकर देखा तो रुमाल के अंदर पत्थर के टुकड़े मिलें। पीड़ित ने बताया कि रेसिंग बाइक पर दो युवक सवार थे जिन्होंने चैन अंगूठी लेकर जाने की घटना को अंजाम दिया हैं। इस बात की शिकायत थाना सारनी में की  गई हैं।

इनका कहना है

स्टेट बैंक कालोनी निवासी प्रयागराव धोटे की अंगूठी और चैन दो युवकों द्वारा लेकर चले जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना जारी हैं। शॉपिंग सेंटर रोड के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

जयपाल इनवाती सारनी थाना प्रभारी

पुलिस थाना सारनी