scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

सारनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन, सैकड़ों प्रकरणों का हुआ निराकरण

Scn News India

भारती भूमरकर 
कार्यालय नगर पालिका परिषद सारनी, जिला बैतूल (म.प्र.) के तत्वावधान में 13 दिसंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी एवं जलकर शाखा से संबंधित लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया।

लोक अदालत में नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत संपत्तिकर एवं जलकर से जुड़े कुल 460 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 101 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान कुल 15 लाख 15 हजार 444 रुपये की राशि वसूल की गई। इनमें संपत्तिकर के 65 प्रकरणों से 14 लाख 48 हजार 176 रुपये तथा जलकर के 36 प्रकरणों से 67 हजार 268 रुपये की वसूली हुई।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोक अदालत की प्रक्रिया में उमेश परते, जसवंत विश्वकर्मा, सुखदेव बोहरपी, लक्ष्मण पंडाग्रे, गुरूदेव हथिया, अनुराग सहगल, सुखदेव सिंदूर, सुशील सहाने, रवि नागलें सहित अन्य लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।

नगर पालिका प्रशासन ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों का लाभ उठाकर अपने लंबित प्रकरणों का त्वरित और सरल समाधान करें।