
ब्यूरो रिपोर्ट
- *वार्ड 22 की पेयजल टंकी की सफाई शुरू, पेयजल सप्लाई बाधित*
- _प्रति मंगलवार के तहत हुई जल सुनवाई, वार्डों में नपा ने लगाए शिविर।_
सारनी। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जलावर्धन योजना की पेयजल टंकियों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को ट्रैचिंग ग्राउंड परिसर स्थित पेयजल टंकी की सफाई की गई। इससे इस टंकी से पेयजल सप्लाई बाधित रही।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि पेयजल टंकियों को साफ करने के लिए अनुबंधित कंपनी मे. लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग प्रा.लि. को निर्देशित किया गया था। कंपनी द्वारा सतत टंकियों की सफाई की जा रही है। इस टंकी की बुधवार को भी सफाई की जाएगी। गुरूवार 22 जनवरी को इससे पेयजल सप्लाई बहाल होगी।
*सभी 36 वार्डों में हुई जल सुनवाई :*
शासन के निर्देशानुसार वार्ड स्तर पर प्रति मंगलवार जल सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी उपयंत्री कमलेश पटेल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में जल सुनवाई की गई। इसमें लीकेज, वाल्व चैंबर सफाई जैसी समस्याएं सामने आई। इनका निराकरण किया गया।