
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश के समस्त हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार जिन विद्यालयों में अब तक इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, वहां 15 दिवस के भीतर स्कूल ग्रांट से इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्देश डिजिटल शिक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दिए गए हैं, ताकि भारत सरकार की ICT@School योजना के तहत स्थापित ICT लैब और स्मार्ट क्लास का समुचित उपयोग हो सके।





