
ब्यूरो रिपोर्ट
झाबुआ जिले में एक मेले में झूले के अचानक टूटने से मेले में अफरा-तफरी मच गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि झूला चलते-चलते बीच से टूट गया और देखते ही देखते चीख-पुकार शुरू हो गई। बताया जा रहा है की झूले पर लगभग 15 स्कूली बच्चे सवार थे, जो झूला टूटते ही उसके नीचे दब गए।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़ बच्चों को बचाया और प्रशासन की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

घायल बच्चों से मिलने रात्रि में जिला अस्पताल पहुँचीं कलेक्टर
झाबुआ मेले में हुई अनपेक्षित घटना में घायल हुए बच्चों का हालचाल जानने कलेक्टर नेहा मीना रात्रि में पुनः जिला चिकित्सालय पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने उपचाररत बच्चों की कुशलक्षेम जानी तथा उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी उपस्थित चिकित्सकों से प्राप्त की।
बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहे निरंतर सुधार को देखते हुए कलेक्टर ने उनसे आत्मीय संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा उपस्थित माता-पिता को संबल प्रदान किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बच्चों के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जाए एवं आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएँ बिना किसी विलंब के उपलब्ध कराई जाएँ।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने बच्चों के परिजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उनके रुकने हेतु रैन-बसेरे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सी एस सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।