
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
भैंसदेही:- भैंसदेही -गुदगांव मुख्य मार्ग पर अपराजिता गैस गोडाऊन के पास वेदिका विद्यापीठ की स्कूल मैजिक वेन एवं बोलेरों की आमने- सामने की हुई जोरदार टक्कर में स्कूल वेन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही स्कूल वेन मे सवार मासूम छात्रा कु. हर्षिता पाटनकर पिता पवन पाटनकर निवासी हनुमानढ़ाना (उम्र 6 वर्ष ) की दर्दनाक मौत हो गई तथा कई विद्यार्थी घायल हो गए जिन्हे ईलाज हेतू जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल विद्यार्थियों के हालचाल जाने तथा डॉक्टरों से चर्चा कर पूरी गंभीरता के साथ विद्यार्थियों का इलाज करने के निर्देश दिए । प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही- गुदगांव मार्ग पर पू

दुर्घटना मे मृत छात्रा हर्षिता पाटनकर
र्णा घाट के पास स्थित वेदिका विद्यापीठ स्कूल की मैजिक वेन क्र. MP66T0487 प्रातः स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय की ओर जा रही थी कि इसी बीच विद्यालय से लगभग 500 फीट की दूरी पर भैसदेही-गुदगांव मार्ग पर स्थित गैस गोदाम के पास भैंसदेही की ओर से आ रही बोलेरो जीप क्र. MP06BA0902 ने स्कूल वेन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना में स्कूल वेन में सवार छात्रा कु. हर्षिता पाटनकर की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई विद्यार्थी घायल हो गए। जिसमें कुछ विद्यार्थियों के सिरियस होने की अपुष्ट खबर है।
समाचार लिखे जाने तक एक और विद्यार्थी के निधन का अपुष्ट समाचार प्राप्त हुआ है जिसकी पुष्टि होना शेष है ।
बोलेरो में सवार ड्राइवर मौके से फरार है तथा स्कूल वैन के ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अस्पताल पहुंचकर घायल विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा अस्पताल प्रबंधन को घायल विद्यार्थियों का पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ इलाज करने के निर्देश दिए।
