
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और श्रीमती साधना सिंह चौहान दादा-दादी बन गए है ! उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और बहू अमानत कार्तिकेय सिंह चौहान के घर बेटी ‘इला’ का जन्म हुआ है। जिसे शिवराज जी ने ‘लाड़ली लक्ष्मी’ बताया और गायत्री मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। खासकर दादी बनीं साधना सिंह बहुत खुश दिखाई दी । शिवराज सिंह चौहान और श्रीमती साधना सिंह चौहान को सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा है।