scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Katni

सावधान हो जाइये – एक और मतदाता आशीष त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कटनी –  लोकसभा निर्चावन 2024 के द्वितीय चरण में खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 8 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 मुडवारा के मतदान केन्द्र केन्द्र क्रमांक 33 डिठवारा के मतदान में दिनांक 26अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का चुनाव होना था ,जिसमें आशीष त्रिपाठी निवासी डिठवारा द्वारा मतदान कक्ष के अन्दर ई.व्ही.एम. मशीन में मतदान करने का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर सार्वजनिक कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं मतदान की गोपनीयता भंग की गई जिस पर फरियादी उमेश कुमार रनगिरे सी.एम.राईज विद्यालय बड़वारा कटनी द्वारा थाना कुठला में आवेदन प्रस्तुत किया पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी आशीष त्रिपाठी निवासी ग्राम डिठवारा के विरुद्ध थाना कुठला में धारा 188 भादवि एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया । जिले में इस तरह की यह दूसरी कार्यवाही है पूर्व में थाना स्लीमनाबाद में महिला के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है ।

GTM Kit Event Inspector: