मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्ड 30 में लगा शिविर, 169 आवेदनों का मौके पर निराकरण
भारती भूमरकर
सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 30 में सोमवार 21 जनवरी को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर शिविर में कुल मिलाकर 169 आवेदन प्राप्त हुए। सभी का मौके पर निराकरण किया गया।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत वार्ड 30 में सोमवार 21 जनवरी को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद रेखा मोहनलाल मायवाड़, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, प्रभारी रामराज यादव, जितेंद्र सद्दाम अंसारी, प्रवीण आम्रवंशी, उपस्थित थे । इस शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इनमें संबल, आयूषमान, नल कनेक्शन, जन्म मृत्यु एवं ट्रेड लाइसेंस समेत अन्य योजनाओं के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में महिला बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।