scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल की मांडवा बस्ती,रोशनपुरा बस्ती में लोक मत परिष्कार , जान जागरण अभियान बैठक सम्पन्न हुई 

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल: दिनांक 29 अप्रैल दिन सोमवार को सेवा भारती महावीर मंडल मांडवा बस्ती मे दोपहर 3 बजे एवम रोशनपुरा। बस्ती में शाम 4 बजे लोक मत परिष्कार,(जन जागरण अभियान) बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि श्री प्रशांत चतुर्वेदी, ज़िला प्रमुख आरएसएस,महानगर से डा दिनेश शर्मा, महावीर मंडल सचिव सत्येंद्र साहू ,उपाध्यक्ष किशोर कुमार लहरपुरे,मुख्य निरीक्षिका श्री मति गायत्री साहू ,संध्या सोनी, सहित निरीक्षिकाओं एवम बस्ती की मातृशक्तिओ की उपस्थिति रही।

अतिथियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।लोक मत परिष्कार (जन जागरण अभियान) क्या है, इसमें हमारी क्या भूमिका होती है,देश हित सर्वोपरि है अतः देश में मतदान करना चाहिए,,सेवा भारती संस्कार केंद्र की शिक्षिका की समाज में क्या भूमिका है ।सही व्यक्ति को समाज, देश, हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को हमारा कीमती मत देना चाहिए,पूर्ण और शत-प्रतिशत सत मतदान हो,सही व्यक्ति को मत मिले इस हेतु बस्ती समाज में हमें लोगों के बीच बैठकर चर्चा करना चाहिए, एवम जो कुचक्र चल रहा है भ्रम पैदा किया जा रहा है ,उससे बचकर रहना चाहिए।

राम मंदिर निर्माण की चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। 7मई को पहले मतदान फिर जलपान करने की चर्चा हुई।लोकमत परिष्कार जन जागरण अभियान, का समर्थन कराने सभी ने समर्थन किया।

GTM Kit Event Inspector: