सांईखेड़ा पुलिस ने सीआरपीएफ के 50 जवानों के साथ मिलकर निकला पैदल मार्च
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सांईखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी श्री मुकेश ठाकुर थाना स्टाफ एवम सीआरपीएफ की d7 कंपनी बालाघाट के लगभग 50 जवानों के साथ ग्राम सांईखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, निमनवाड़ा, येनखेडा, जावरा, पोहर में पैदल मार्च किया गया।