scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दोस्तों को कट्टा खरीदने दिए थे रूपये वापस मांगने पर मिली मौत – पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

Scn News India

hatya

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।

दिनांक 29/05/24 को ग्राम कोटवार द्वारा थाना पर सूचना दी गयी कि मांडवी के पास गांव ढोंढखेड रोड पर कस्तूरचद बोरवन मासब के खेत टांका में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके सिर पर पत्थर रखा हुआ है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग जाच कार्यवाही प्रारम्भ कि गयी। मौके पर एफएसएल युनिट बैतूल की टीम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही भी उपस्थित आये। जांच पर पाया गया कि मृतक के सिर को टांका के पानी में पत्थर से दबा दिया गया था, जिसकी शिनाख्त व्हाटसएप में फोटो वायरल करने व परिजनों के उपस्थित आने पर हुई। मृतक के गले में रस्सी से गला दबाने के निशान दिखाई दे रहे थे। जो प्रथम दृष्ट्या व पीएम कर्ता डॉक्टर व्दारा मृतक की हत्या किये जाने की पुष्टी की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना आठनेर में टीम गठित की गई, जो आठनेर पुलिस व्दारा 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतक लवलेश पिता भगवंत राव इवने उम्र 19 साल निवासी रेनुका खापा हाल आष्टी थाना आठनेर के दोस्त एवं बहन से पूछताछ कर संदेही दोस्त 1. शुभम पिता राजू घोरसे उम्र 18 साल निवासी ईदगाह नगर आठनेर को अभिरक्षा में लिया गया वाद 2. सूरज पिता विनोद शनीसरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम धामोरी को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों लडको व्दारा बताया गया कि मृतक लवलेश उर्फ विकास उसके माता पिता की एक वर्ष पूर्व हुई हत्या का बदला लेने के लिये कट्टा (बंदूक) लेने की बाद शुभम से कही थी तो शुभम एवं सूरज ने कट्टा दिलाने के लिये करीब 19000/- रूपये के लेने देने किया था। जो लवलेश बार- बार कट्टा या पैसे वापस मांगने की बात कर रहा था। दोनो अभियुक्तो के द्वारा पैसे खर्च कर दिये गये थे। जो दोनों के द्वारा पूर्व से ही योजना बनाकर मृतक को आठनेर बुलाकर साथ में कट्टा दिलाने का कहकर घटनास्थल सूनसान स्थान में पहुंचकर रस्सी से गाला घोटकर व पानी के टांके में सिर पर पत्थर रखकर हत्या करना कबूला किया गया।

थाना आठनेर की पुलिस टीम में थाना प्रभारी आठनेर सरविंद धुर्वे, उनि मांगीलाल ठाकुरे उनि रामेश्वर गोस्वामी, उनि कविता नागवंशी, सउनि कमलसिंह ठाकुर, सउनि दिनेश धुर्वे, प्र आर क्र 128 बलराम सरयाम, आर, क्र. 617 अजय ग्यासवंशी, चालक किशोर साहू, महिला आरक्षक कंचन चौरे, आरक्षक दिपेन्द्र, आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक बलराम राजपूत की अहम भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: