स्थाई शिक्षा समिति की बैठक 10 जुलाई को
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -स्थाई शिक्षा समिति, जिला पंचायत की बैठक 10 जुलाई 2024 को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि बैठक में निशुल्क पाठय पुस्तक एवं वितरण, निशुल्क सायकिल वितरण तथा स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जिले में संचालित छात्रावासों की जानकारी, संचालन, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, परीक्षाफल, शिक्षा गुणवत्ता, शाला के समय पर संचालन, शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में विषयवार रिक्त शिक्षकों की कमी होने पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।