scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आज आएंगे मुख्यमंत्री भैंसदेही इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Scn News India

cm 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

दोपहर 2 बजे भैंसदेही पहुंचेंगे सीएम
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 12 अगस्त को हेलीकॉप्टर से भैंसदेही के लिए रवाना होगे। दोपहर 2 बजे बैतूल जिले के भैंसदेही के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पर बने हेलीपैड पर उतरकर मुख्य कार्यक्रम स्थल अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (सीटी ग्राउंड) पहुंचेगे। मुख्यमंत्री के आगमन व रोड शो का स्थानीय जनजातीय सांस्कृति नृत्य समूह द्वारा अभिवादन किया जाएगा।  
लाड़ली बहनें मुख्यमंत्री को बांधेंगी 51 फीट की राखी
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले की लाड़ली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को लाड़ली बहना 51 फीट की राखी बांधेगी। जिले की 2 लाख 77 हजार लाड़ली बहनाओं को 35 करोड़ की नियमित एवं 6 करोड़ की स्पेशल रक्षाबंधन उपहार राशि का वितरण मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा अंतरित की गई है, जिले की लाड़ली बहनों द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितलाभ वितरण किया जाएगा।
जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि भैंसदेही में 12 अगस्त 2024 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले में 60 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री करेंगे पौधारोपण
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ.यादव भैंसदेही में कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करेगे।

GTM Kit Event Inspector: