लोक अदालत हेतु प्री सिटिंग बैठक का आयोजन
नीता वराठे
बैतूल -नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 दिसंबर 2024 में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों में राजीनामा हेतु आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को adr भवन में प्री सिटिंग बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश महोदय एवं अन्य जिला न्यायाधीश महोदय एवं सचिव डीएलएसए महोदय उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त बीमा कंपनी के अधिवक्तागण तथा क्लेमेंट के अधिवक्ता गण तथा पक्षकार गण उपस्थित रहे।