scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बंद शोभापुर खदान के आसपास से जमकर हो रही है कोयले की चोरी-वीडियो हो रहे वायरल

Scn News India

koyla

  • बंद शोभापुर खदान के आसपास से जमकर हो रही है कोयले की चोरी
  • वेकोलि का सुरक्षा महकमा वन विभाग और पाथाखेड़ा पुलिस आखिर क्यों मौन

सारनी। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की बंद हो चुकी शोभापुर खदान से रविवार को कुछ ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से कोयले की चुरी की चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बिना नंबर के दो ट्रैक्टर रविवार दिनदहाड़े इस क्षेत्र से अवैध तरीके से कोयला परिवहन करके बीच कॉलोनी से ले जाने का कार्य कर रहे थे लेकिन वेकोलि वन विभाग और पाथाखेड़ा पुलिस को कोयला चोरी होकर जाते दिखाई नहीं दिया है जो कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है उन लोगों का कहना है कि पाथाखेड़ा के कुछ लोग हैं जो एंट्री के नाम पर सब लोगों से पैसा लेकर स्वयं ही कोयले बंद हो चुकी खदान के इर्द गिर अवैध तरीके से गड्ढा खोदकर कोयले की चुरी की चोरी करने का गोरख धंधा कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन बेखौफ होकर वन क्षेत्र से अवैध तरीके से कोयले का ट्रैक्टर निकल रहा है और वन विभाग पुलिस महमें और डब्ल्यूसीएल का सुरक्षा महकमां सुस्त दिखाई दे रहा है जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं। पाथाखेड़ा पुलिस के माध्यम से वेकोलि की सुरक्षा प्रहरी के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मामला पंजीकृत करके उसे जेल पहुंच कर वहां वही बटोरने का काम किया गया है लेकिन पाथाखेड़ा पुलिस को दिनदहाड़े बंद हो चुकी शोभापुर खदान से रविवार कोयला चोरी होता रहा लेकिन यह उन्हें क्यों नहीं दिखा यह कई तरह के सवाल खड़े करते दिखाई दिए रहे।