scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री मंदिर एवं आदर्श गायत्री विद्यापीठ में किया ध्वजारोहण

Scn News India

सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ तथा आदर्श गायत्री विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस पर्व प्रतिवर्षानुसार उत्साह पूर्वक मनाया गया । यहां पर कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्री पी जे शर्मा तथा नागेंद्र निगम भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा देशभक्ति गीत व भाषण प्रस्तुत किए गए तथा शालेय छात्र-छात्राओं ने भी गीत भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । विद्यालय शिक्षण समिति अध्यक्ष जे डी कवड़कर, उपाध्यक्ष मनीष दवंडे सचिव किशोर सोनी एवं सदस्य शिव प्रकाश राठौड़ के सौजन्य से विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इनके अलावा कार्यक्रम में प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे देवालय प्रबंधक प्रमिला पांसे सहायक प्रबंधक रामराव सराटकर ट्रस्टी प्रशांत पांसे ,मीरा गावंडे, कांति गुलवासे , सक्रिय कार्यकर्ता चित्रा काले,शिवदयाल सूर्यवंशी ,ममता सूर्यवंशी , कमला कहार,लक्ष्मी धोटे, जी आर धोटे इंदु सोनी, सरिता घोरसे ,प्रमिला उघड़े ,निर्मला पवार, कालीपद मिस्त्री, शालेय समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम नरवरे, दीपक मलैया, लालजी रघुवंशी, महेंद्र सिक्केवाल, प्राचार्य जी एस ठाकुर प्रधान पाठक ए एस नगदे शालेय शिक्षक शिक्षिकाएं गायत्री परिवार के समाज सेवी कार्यकर्ता भाई-बहन व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: