केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मोदी सरकार ने 4 प्रतिशत DA में बढ़ोतरी को दी मंजूरी
ब्यूरो रिपोर्ट
होली से ठीक पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी दे दी गई है। इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया है। अब तक महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है। सरकार का फैसला 1 जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए लागू होगा। मोदी सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में इजाफा होगा।
मकान किराया भत्ता भी बढ़ेगा
नई बढ़ोतरी के बाद मंहगाई भत्ता 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार, यदि DA 50 फीसदी तक पहुंच जाता है, तो मकान किराया भत्ता (HRA) में वृद्धि होगी। इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के टेक-होम वेतन में इजाफा होगा।