scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करो पर कार्यवाही कर 05 नग गौवंश को पहुंचाया गौशाला

Scn News India

 दिनु पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक निश्छल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी द्वारा गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो का पालन करते हुए सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 05 नग गौंवंश को गौशाला पहुंचाया है उक्त घटना मे आरोपीगण मौके से फरार है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनाँक 23.08.2024 की रात्रि मे थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिरूल बाजार ,धावला तरफ से एक बोलेरो क्र. MH26BE2621 मे अवैध रुप से ठूस-ठूस कर बैलो को भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है जो सूचना पर हमराह बल के रवाना होकर ग्राम धावला पहुंचा देखा कि एक पिकअप वाहन में 5 बैलो को ठूस-ठूस कर भरकर ले जाया जा रहा था जो मौके पर जाकर सूचनाकर्ता से मिले जिसने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि मेरे गाँव धावला से होते हुये एक पीकअप मे जानवर भराकर कटने के लिये महाराष्ट्र जाने वाले तब मैने यह सूचना मेरे अन्य साथीगण को बताया एवं हम चारो ने कटटु वाली गाडी को पकडने की योजना बनाई एवं सांईखेड़ा पुलिस को भी सूचना दी ।

करीब 04.30 बजे बिरुलबाजार तरफ से एक गाडी आते हुये दिखी तो हम सभी लोगो ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ड़्राईवर गाडी लेकर भागने लगा तब गाडी के बीच मे एक लकडी डाली तब गाडी एक दम से रुक गयी और उसका ड्राईवर एवं एक आदमी और गाडी से निकलकर तेजी से भाग गये । उक्त गाडी बोलेरो पीकअप MH26BE2621 में 5 नग बैल बड़ी क्रुरता पूर्वक भरे हुये थे जिनके पैर एवं मुंह रस्सी से बंधे हुये थे जिनसे तरीके से सांस लेते हुये भी नही बन रहा था तथा बैलो को जगह जगह चोटे लगी थी जिनकी गाडी में कोई खाने पीने की व्यवस्था नही थी एवं देखकर लग रहा था कि बैलो को अवश्य ही बिसनूर के रास्ते से महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था । उक्त घटना मे अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि.,4,6,11 म.प्र.कृषक परिरक्षण अधि.,11 (1) पुशओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि., 66/192(A) मो.व्ही. एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं जप्तशुदा 05 नग गौवंश को पारसडोह गौशाला पहुंचाया गया। फरार आरोपियो की तलाश जारी है।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सांईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि पूनमचंद साहू प्रआर. 391 बलवीर,प्र.आर.47 राजकुमार धुर्वे, प्रआर.चालक 282 रविन्द्र, आर. 603 विनोद साहू, आर.438 अमित टेकाम ,आर.410 अविनेश चौरे, आर.454 संतराम उइके एवं ग्राम रक्षा समिति ग्राम धाबला के सदस्यो की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: