सदस्यता आभियान में तन मन से जुटेगी भाजपा संगठन को मिलने वाली सफलता की महत्वपूर्ण पूंजी है कार्यकर्ता: अंगरिया
विशाल भौरासे
छिंदवाड़ा।भाजपा सदस्यता अभियान के निमित छिंदवाड़ा जिले के बटकखापा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि दिनेश कुमार अंगरिया, मंडल प्रभारी सीताराम डेहेरीया, पर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा नेता संतोष यादव की सानिध्य मे आयोजित कि गई। कार्यशला में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भारिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) दिनेश कुमार अंगरिया ने बटका खापा के भाजपा के योद्धाओं से मुलाकात की और उनका संबल बडाते हुए कहा की सदस्यता अभियान के मद्देनजर एक सितंबर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाकर इस भव्य सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
और उसी दिन हमारे बटकखपा सहित जिले भर में बूथ स्तर के देव रूपी कार्यकर्ता चाह ले और प्रत्येक बूथ पर निकल पड़े तो कम से कम 100 सदस्यों का पंजीयन तो अवश्य करें ही सकते है। और तो और इस अभियान के दौरान शीर्ष स्तर से लेकर बूथ स्तर तक प्रदेश के हर भौगोलिक क्षेत्र के लोगों को जो भाजपा की वैचारिक व कार्यशेली से प्रभावित है और पार्टी से जुड़ना चहेते है ऐसे लोगो को अवसर प्रदान किया जा सकेगा।
श्री अंगरिया ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव परिणामों के दृष्टिगत हर बूथ का बारीकी से विश्लेषण किया है और इस अभियान के दौरान हम कमजोर और मजबूत हर तरह के बूथों पर मजबूत करने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री हरीश साहू , योगेंद्र शाह धुर्वे सरपंच बटकाखापा ,आनंद सूर्यवंशी, रंजीत नामदेव , सुरेंद्र साहू , हेमंत साहू ,शिवम सलामें , बंटू श्रीवास , आनंद साहू , लकी सूर्यवंशी , डीके साहू , डीके साहू , रामदयाल सारथी , रूपचंद सारथी जी हरिकिशन बट्टी जी काशीराम साहू , प्रभु सरयाम , मुन्ना भारती, गुड्डू कहार , ऋषि ठाकुर , बंटी सोनी ,जितेंद्र डेहरिया व समस्त कार्यकर्ता गण की उपस्थिति में भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक में उपस्थित रहे