scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पाथाखेडा पुलिस व्दारा दुष्कर्म के 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

Scn News India

रंजेश काकोड़िया 

दिनांक 23.8.28 को पीडिता (नाम गोपनीय) व्दारा थाना सारणी पर शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी , पीडिता व्दारा प्राथमिक तौर पर अपनी रिपोर्ट में एक आरोपी व्दारा दुष्कर्म करने की बात कही गई जिस अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर पाथाखेडा पुलिस व्दारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए 02 घण्टे के भीतर आरोपी शाहिद मलिक पिता सिराज मलिक को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर त्वरीत कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
बाद प्रकरण में 02 अन्य व्यक्तियों के शामील होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर पुलिस व्दारा अन्य दो व्यक्तियों को अपराध में शामील किया गया बाद पुलिस व्दारा पूनः अपना मुखबीर तंत्र सक्रिय कर मामले में फरार 02 व्यक्तियों को मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अन्य व्यक्तियों का नाम इस प्रकार है 01. मोहम्मद तोफिक अंसारी पिता तस्लीम असांरी उम्र 22 साल नि. गांधी नगर , पाथाखेडा व 02 दानिश मलिक पिता तोफिक अंसारी उम्र 23 साल नि. गांधी नगर, पाथाखेडा , उक्त आरोपीयों को बी.एन.एस की धारा 69,115(2),87,142,70(1),309(4) , व मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

GTM Kit Event Inspector: