कुशाभाऊ ठाकरे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से ले प्रेरणा — सुधाकर पंवार
ब्यूरो रिपोर्ट
कुशाभाऊ ठाकरे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से ले प्रेरणा — सुधाकर पंवार
ठाकरे जी की जयंती पर भाजपा जनों ने अर्पित की पुष्पांजलि
बैतूल । भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मजयंती के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन के सामने कुशाभाउ ठाकरे पार्क में स्थित ठाकरे जी की प्रतिमा पर भाजपा जनों ने पुष्प अर्पित कर पुष्पांजली दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने श्री ठाकरे जी को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय ठाकरे जी का कृतित्व एवं व्यक्तित्व हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा स्रोत है। हम सभी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। सहज सरल व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री ठाकरे जी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे। हम सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्वर्गीय श्री ठाकरे जी की जन्म जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा, मधु पाटनकर, राजेश राठौर, अनिल बतरा, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल पुण्डे, जिला मंत्री अतीत पंवार, जिला मीडिया प्रभारी सुर्यदीप त्रिवेदी, पार्षद विकास प्रधान, दिलीप जावंजाल, पंकज मिश्रा, दिपक बतरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।