scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Mandla

कृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकी और निकाली गई शोभायात्रा

Scn News India

साबिर खान की रिपोर्ट 

ब्लॉक मुख्यालय मवई में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकी और निकाली गई है रैली आज सुबह कृष्ण मन्दिर से रैली निकाली गई पूरे मवई का भ्रमण करते हुए कृष्ण मन्दिर में समापन किया गया और कन्या भोज और लंगर बांटा गया इस रैली में मवई और आस पास के यादव समाज का बहुत ही बडा योग दान रहा और इस कायर्क्रम में सभी जाती धर्म के लोग सामिल हुऐ आज मवई में जन्माष्टमी पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया गया।