scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कन्वर्जेंस की बैठक आज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आयरन के सेवन के प्रति जागरूकता एवं उपयोग को बढ़ाने व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में कन्वर्जेंस सह उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन 27 अगस्त को शाम 4.00 बजे जिला पंचायत कार्यालय भोपाल में आयोजित की जाएगी। बैठक में 10 सितंबर को आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में उन्मुखीकरण एवं अंतर विभागीय एवं सामाजिक संस्थाओं के समन्वय पर चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 साल के बच्चों को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जावेगी। इस गोली के सेवन से पेट में होने वाले कीड़ों के संक्रमण से बच्चों का बचाव होता है। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आयरन के सेवन को बढ़ावा देने एवं इसके प्रति जागरूकता के लिए चर्चा की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के साथ-साथ सोशल इनफ्लुएंसर्स को भी शामिल किया गया है। जिससे एनीमिया को दूर करने के लिए और समाज में सकारात्मक परिवेश का निर्माण करने में इनका सहयोग लिया जा सके।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, सीबीएसई स्कूल संगठन, नेशनल कैडेट कोर, स्काउट एंड गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना , स्कूल अभिभावक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

GTM Kit Event Inspector: