scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2 जुलाई से 10 सितंबर तक होगा, 19 जुलाई से 2 अगस्त तक लगा सकेंगे दावे-आपत्ति

Scn News India

by

ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2 जुलाई से 10 सितंबर तक होगा, 19 जुलाई से 2 अगस्त तक लगा सकेंगे दावे-आपत्ति

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने नगर पालिका में ली बीएलओ की बैठक, अभियान के तहत दिए दिशा निर्देश।

WhatsApp Image 2024 07 04 at 16.27.28 c87ff34c

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 जुलाई से शुरू होगा। अभियान आगामी 10 सितंबर तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान बीएलओ अपने केंद्रों पर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठेंगे। दावे आपत्ति 19 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य लिए जाएंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गुरुवार 4 जुलाई को नगर पालिका सभाकक्ष में बीएलओ की बैठक हुई।

WhatsApp Image 2024 07 04 at 16.27.29 0f908c12

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2 जुलाई से 10 सितंबर के बीच किया जाना है। इसी दौरान दावे-आपत्ति 19 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा। इसकी विस्तृत रूप रेखा को लेकर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रेमसिंह दीवान, मास्टर टेनर रमेश कुमार पाटिल, शंकर भंडारे ने निकाय क्षेत्र के सभी बी. एल.ओ. को जानकारी दी।

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रेमसिंह दीवान ने बताया कि अभियान के दौरान सभी बीएलओ एवं प्राधिकृत अधिकारी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मतदाओं के नाम जुड़वाने, संशोधन, विलोपित करने हेतु दावे एवं आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता उक्त तिथियों में अपने केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जांच सकते हैं। त्रुटि होने अथवा संशोधन एवं विलोपित करने की कार्यवाही कर सकते हैं। बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर नरेंद्र सूर्यवंशी, नगर पालिका की निर्वाचन शाखा से बीएल मरकाम, कंप्यूटर आपरेटर सद्दाम अंसारी, अनुराग सहगल समेत सभी बीएलओ उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 07 04 at 16.27.30 8e48caf9 WhatsApp Image 2024 07 04 at 16.27.30 d57117b8

GTM Kit Event Inspector: