पीएम जन मन योजना के प्रचार वाहन को भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अंगारिया ने दिखाई हरी झंडी
विशाल भौरासे
छिंदवाड़ा।पीएम जनमन योजन के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के 224ग्रामों में रहने वाली भारिया सहित विशेष जनजाति विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम जन मन योजना का सभी को लाभ मिले एवं इस योजन के संबंध में सभी ग्रामों में रहने वाले जनजाति समाज को समय रहते जानकारी प्राप्त हो सके इस हेतु मध्य प्रदेश भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा दिनेश कुमार अंगरिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा से पीएम जन मन योजना का प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन संचालीत किया गया । प्रचार वाहन को कैबिनेट मंत्री अंगारिया ने हरी झंडी दिखा कर जिले में प्रचार वाहन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सम्मिलित श्री अंगारिया ने कहा की इस योजन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के ऐसे सभी जिले जंहा भारिया जनजाति के बंधु निवास करते हैं ऐसे सभी जिलों में को चिन्हित कर सभी जिलों में जन मन योजना के प्रचार प्रसार के लिए जनजागरण हो सके इस आशय से गांव गांव में कैंप भी लगाए जायेंगे।उन्होनें कहा कि इसमें पीएम-आवास योजना के तहत सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल तक पहुँच, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, पोषण, सड़क एवं दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्थायी आजीविका के अवसर सहित विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजति कार्यविभाग सत्येंद्र मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।