राठौर समाज समाजोपयोगी कार्य कर रहा है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा को आज उज्जैन में हो रहे समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अधिवेशन की सफलता की कामना करते हुए कहा कि राठौर समाज अनेक समाजोपयोगी कार्यों में संलग्न है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राठौर महासभा के सदस्यों से उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के साथ ही जंतर-मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, आब्सर्वेटरी और साइंस सिटी देखने का भी आग्रह किया। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब एक हजार प्रतिनिधि सम्मिलित हो रहे हैं।